दिल्ली से रायपुर लौटे CM साय, कर हस्तांतरण प्रक्रिया के तहत छग को 4842 करोड़ रुपये मिलने पर PM का जताया आभार, बोर्ड परीक्षाओं पर कहा- “बिना दबाव के परीक्षा दें

रायपुर,01 मार्च । दिल्ली से रायपुर लौटे CM विष्णुदेव साय ने माना एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं पर कहा, “बिना दबाव के परीक्षा दें. बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपको बता दे लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार देर रात बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. ये बैठक नई दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में हुई।

इस अहम बैठक में पीएम मोदी की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नामों को फाइनल करने को लेकर करीब सवा चार घंट तक मंथन हुआ। केंद्रीय चुनाव समिति की मौजूदगी में पीएम मोदी ने रात भर एक-एक उम्मीदवारों के नाम को फाइनल किया. पीएम मोदी के साथ इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। पीएम की मौजूदगी में यह बैठक रात 10:50 बजे शुरू हुई और सुबह 3.15 बजे तक चली।

कर हस्तांतरण प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ को ₹4842 करोड़ की किस्त जारी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कर हस्तांतरण प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ को ₹4842 करोड़ की किस्त जारी करने हेतु प्रधानमंत्री @narendramodi एवं केंद्रीय वित्त मंत्री@nsitharaman का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह राशि विकसित एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]