स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज, श्रम, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन होंगे मुख्य अतिथि
कोरबा,29 फरवरी । कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2024 का फाइनल मैच गुरुवार के शाम 06:00 बजे घंटाघर मैदान में बालको इलेवन और पुलिस इलेवन के बीच खेला जाएगा। इससे पहले बुधवार को सेमी फाइनल मैच खेला गया। पहला मुकाबला बालको इलेवन और नगर निगम इलेवन के बीच हुआ। जिसमें बालको इलेवन ने 180 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर निगम इलेवन की टीम अंतिम गेंद तक खेल कर 9 विकेट पर 50 रन ही बना सकी। इस तरह बालको इलेवन उक्त मैच को 130 रन से जीतकर फाइनल में पहुंच गई। दूसरा मैच पुलिस इलेवन और शिक्षा विभाग इलेवन के बीच हुई।
शिक्षा विभाग इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 94 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस इलेवन की टीम ने आठवें ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर फाइनल में जगह सुरक्षित कर ली। सेमी फाइनल के अवसर पर बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह पहुंचे। इसके अलावा अतिथियों में वेदांता बालको के पब्लिक रिलेशन एंड कम्युनिकेशन हेड मिस सूची मिश्रा, वेदांता बालको के संवाद विभाग के अधिकारी प्रखर सिंह, पूर्वांचल समाज के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर अशोक सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पालीवाल, महिला पत्रकार श्रीमती पूजा दुबे, श्रीमती प्रतिमा सरकार, निर्मला राठौर एवं भगवती भंडारी भी मंचस्थ रहे। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया साथ ही अतिथियों ने सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता टीमों के खिलाड़ियों को अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में कोरबा प्रेस क्लब के प्रबंधक कार्यकारिणी व सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया।
प्रतियोगिता का समापन आज, श्रम मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
घंटाघर मैदान में 20 फरवरी से जारी स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज गुरुवार 29 फरवरी को होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के श्रम उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल होंगे।
[metaslider id="347522"]