छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: 49 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, जानिए पूरा मामला…

डाटाबेस में अपलोड नही किए जाने के कारण जिला प्रशासन के 57 विभागों के एवं केंद्र सरकार के 49 विभाग प्रमुख अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान डाटा प्रविष्टि सूची (नाम, पदनाम, उम्र, मोबाईल नंबर) डाटाबेस में अपलोड नही किए जाने के कारण जिला प्रशासन के 57 विभागों के एवं केंद्र सरकार के 49 विभाग प्रमुख अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल पीपीईएस सॉफ्टवेयर में डाटा अपलोड करना सुनिश्चित करने कहा है।

मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के
परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुम्हारी तहसील भिलाई – 03 जिला दुर्ग निवासी बंटी देवांगन की विगत 18 अगस्त 2022 को पानी में डूब जाने से मृत्यु हो गयी थी। कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. बंटी देवांगन की माता श्रीमती प्रमिला देवांगन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]