हरदीबाजार में अवैध ईट भट्ठा संचालकों पर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई

विनोद उपाध्याय

कोरबा/हरदीबाजार, 28 फरवरी । एसईसीएल ओपन कोयला खादान दीपका एवं गेवरा से लगा क्षेत्र में अवैध कच्चा इट भट्ठा बनाने वाले पर जिला कलेक्टर के निर्देशन पर राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया।

हरदीबाजार में अवैध ईट भट्ठा के संचालक भोज प्रसाद पिता गिरधारी लाल जाती सतनामी, चेतन प्रसाद पिता बनवारी लाल जाति सतनामी, लिंबाश टंडन पिता लालजी टंडन जाति सतनामी एवं अमिका पिता घनश्याम कलार के ऊपर अवैध ईट भट्ठा संचालक करते पाया गया जिसके ऊपर अनुविभागीय अधिकारी पाली एसडीएम के मार्गदर्शन एवं हरदी बाजार तहसीलदार के निर्देशन पर आर आई मनीष जायसवाल अपने टीम के साथ खनिज विभाग के सैनिकों से सयुक्त टीम बना कर कार्यवाही करते हुए उच्च अधिकारियों को पंचनामा कर प्रस्तुत किया गया है ।

आए दिन इस क्षेत्र में अवैध कोयला की चोरी एवं नजदीक से लगा लीलागर नदी से रेत की चोरी कर ईट भट्ठा संचालक करते हुए शिकायत मिलने पर प्रकरण बनाकर कार्यवाही किया गया व साथ ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली प्रेषित किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]