कक्षा 12वीं के बच्चों को दी गई विदाई

बालको,28 फरवरी I एमजीएम विद्यालय बालको में कक्षा 12वीं के बच्चों को कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों द्वारा विदाई दी गई ।इसके उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में भव्य आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय की ही पूर्व छात्रा शिवांगी महर सहायक अधीक्षक भूमि अभिलेख (एएसएलआर) रही। जो वर्तमान में भू अभिलेख शाखा राजस्व विभाग कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ में पदस्थ हैं। सर्वप्रथम 12वीं के बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

विद्यालय के प्राचार्य फॉदर पाल पी थॉमस एवं विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष फॉदर जेफीन वर्गीस ने अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि शिवांगी महर ने अपने उद्बोधन में स्कूल लाइफ से लेकर अपनी कामयाबी के सफर पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को सफलता प्राप्त करने के गुण सिखाते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, शिक्षा और शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मिस्टर एमजीएम विकास साहू, मिस एमजीएम आंचल कैवर्त, ऑलराउंडर महिमा उपाध्याय मोस्ट डिसिप्लिन प्रकाश यादव व आदर्श पांडे, टीचर्स पेट वैदेही यादव और नूतन साहू स्मार्ट ड्रेस कीर्ति कुमारी वह एम डी अमन चुने गए।

12वीं के सभी बच्चों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह के रूप में फाइल प्रदान किया गया। हेड बॉय अभिनय मेजर वार व हेड गर्ल महिमा उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में शिक्षक के कठिन परिश्रम और उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। विकास साहू के कविता ने सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन पलक सिह चंदेल व माही श्रोते ने किया ।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित थे।