कोरबा जिले के इन महिलाओं को नही मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ जिनके बैक खाते में नही हुआ आधार कार्ड की सीडिंग

Mahtari Vandana Yojana 2024:कोरबा,28 फरवरी।प्रदेश सरकार की महतारी वंदन योजना के लाभ लेने के विवाहित महिलाओं को 20 फरवरी तक आवेदन जमा करने कहा गया था। निर्धारित अवधि में जिले भर से 2 लाख 91 हजार आवेदन मिलने की पुष्टि महिला एवं बाल विकास विभाग ने की है। ये वे आवेदन हैं,जिनकी ऑनलाइन एंट्री आवेदिकाओं द्वारा जमा कराने के बाद विभागीय पोर्ट में हो चुकी है। जबकि कुछ ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र भी हैं, जहां की कार्यकर्ताओं का मोबाइल अपडेट नहीं होने के कारण वे आवेदन फार्मों की ऑनलाइन एंट्री नहीं कर पाई हैं, यह काम अभी भी जारी है।

इससे माना जा रहा है कि जिले में आवेदकों की संख्या 3 लाख से अधिक पहुंचेगी। इस बीच आंगनबाड़ी केन्द्रों में जमा किए गए आवेदनों की जानकारी चस्पा कर दी है। जिसमें यह बात सामने आ रही है कि बड़ी संख्या में आवेदक ऐसी हैं, जिनके बैंक खाता से उनके आधार कार्ड की सीडिंग नहीं हो पाई है। ऐसे आवेदिकाओं की सूची का प्रकाशन अलग से केन्द्रों में किया गया है। अगर समय रहते आवेदिकाओं द्वारा आधार सीडिंग नहीं कराया जाता है तो पात्र होते हुए भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। हालांकि जैसे जैसे इसकी जानकारी आवेदिकाओं को मिल रही है वे अपने बैंक का चक्कर लगानी शुरू कर दी हैं।

दावा आपत्ति के लिए मिला समय हुआ पूरा महतारी वंदन योजना के तहत स्वीकृत किए गए आवेदनों की सूची एक या दो दिन पहले ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में चस्पा की गई है और इसकी मियाद भी खत्म हो गई है। क्योंकि शासन की ओर से इसके लिए 25 फरवरी को शाम 5 बजे तक का समय तय किया गया था। इसके बाद अभी भी कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों में आपत्तियां पहुंच रही हैं, जिनमें महिलाओं की पात्रता को लेकर सवाल उठाए गए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]