जीवन में जो बनना है उसे हासिल करने पुरी शिद्दत से जुट जाएं : पुलिस अधीक्षक तिवारी

स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स को राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्रों का किया वितरण

कोरबा, 26 फरवरी। सोमवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के हाथों स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स को राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्रों का वितरण हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने और कॅरियर पर फोकस करने की सीख दी। शैक्षणिक सत्र 2022- 23 में कोरबा जिले से 59 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने राज्यपाल पुरस्कार की पात्रता प्राप्त की थी। 11 जनवरी को राजभवन में आयोजित हुए राज्य स्तरीय समारोह में चार स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर ने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रमाण पत्र प्राप्त किया था। इन प्रमाण पत्रों का वितरण जिला स्तर पर सोमवार को सीनियर क्लब, सीएसईबी कोरबा पूर्व में आयोजित समारोह में किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स को राज्यपाल पुरस्कार के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

श्री तिवारी ने उपस्थित छात्रों, युवाओं का बधाई देते हुए कहा कि आप जीवन में जो भी बनना चाहते हों, उसे हासिल करने पुरी शिद्दत से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि यह समय कॅरियर की नींव रखने का है। फाउंडेशन मजबूत कर लिया तो भविष्य उज्जवल होगा। पुलिस अधीक्षक ने नशे से दूर रहने और यातायात नियमों का पालन करने तथा परिवार के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने कहा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने समारोह की अध्यक्षता की। मंच पर बेसिक कमिश्नर एवं प्राचार्य बीएस पैकरा, डा. संजय गुप्ता, संगीता साव, जिला सचिव भरत सिंह वर्मा आसीन रहे। समारोह का संचालन जिला संयुक्त सचिव रेखारानी लाल ने किया। आभार डीओसी (गाइड) उत्तरा मानिकपुरी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डीटीसी (गाइड) गनेशी सोनकर, कोरबा ब्लॉक सचिव एमएल यादव, संयुक्त सचिव नमिता कड़वे, करतला ब्लॉक सचिव मृगेश पटेल, पाली सहायक सचिव दिनेश पात्रे सहित अन्य की मौजूदगी रही।