राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय के 3 .12 करोड़ के सोलर हाईब्रीड लाईट स्थापना के अनुशंसित 60 कार्य कहीं कोरबा में लैप्स न हो जाएं! करतला -कटघोरा -पोंडी उपरोड़ा जनपद CEO ने नहीं भेजा टीएस इस्टिमेट युक्त प्रस्ताव, उपसंचालक ने लिखा पत्र…जानें कौन कौन से ग्राम होंगे लाभान्वित

कोरबा, 24 फरवरी । जनपद सीईओ की उदासीनता की वजह से जिले के विकास कार्यों के लिए मिले सांसद निधि के 3 करोड़ 12 लाख रुपए लैप्स होने के कगार पर हैं। जी हां राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने करतला,कटघोरा एवं पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के 60 गांवों को रौशन करने सोलर हाईब्रीड लाईट स्थापना करने की अनुशंसा की थी लेकिन तीनों जनपद पंचायतों से तकनीकी स्वीकृति युक्त प्राक्कलन (टीएस ,इस्टिमेट )अप्राप्त है । 75 दिवस के भीतर अनुसंशित कार्यों के लिए टीएस ,इस्टिमेट प्राप्त न होने की दशा में फंड कार्य लैप्स होने की आशंका को देखते हुए उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी ने जनपद सीईओ को पत्र लिखकर शीघ्र तकनीकी स्वीकृति युक्त प्राक्कलन मांगा है।

यहां बताना होगा कि जनता द्वारा निर्वाचित सांसद विधायक जब जनता के बीच जाते हैं तो उनसे जन आकांक्षाएँ जुड़ी रहती हैं ,जनता अपने क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों अवसरों पर पहुंचने वाले सांसद ,विधायकों के समक्ष क्षेत्र की छोटी मोटी आधारभूत आवश्यकताओं ,समस्याओं को रखती है। जनता के बीच जा रहे सांसद ,विधायक उन जनाकांक्षाओं को पूरा कर सके इसके लिए शासन सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एवं विधानसभा स्थानीय क्षेत्र विकास योजना चला रही है। जिसके तहत क्रमशः 5 करोड़ एवं 4 करोड़ का फंड स्वीकृति हेतु आबंटित की जाती है। सांसद मद में सांसदों के पास सालाना 5 करोड़ एवं विधायकों के पास 4 करोड़ की राशि उपलब्ध रहती है। हालांकि विधायक निधि में से 25 प्रतिशत अर्थात 1 करोड़ की राशि प्रभारी मंत्री मद में रखे जाने का प्रावधान है। उपरोक्त बजट में सांसद ,विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र के जनता के बीच जाकर उनकी मांग एवं आवश्यकताओं के आधार पर विकास कार्यों की अनुशंसा करते हैं,जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग उपरोक्त अनुशंसित कार्यों की सूची के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद सीईओ एवं नगरीय क्षेत्रों में आयुक्त ,एवं सीएमओ से तकनीकी स्वीकृति युक्त प्राक्कलन ,स्थल निरीक्षण ,नक्शा खसरा, बी -1 ,प्रस्ताव , पंचायत एवं वार्डों के बैंक पास बुक /चेक बुक मंगाकर प्रशासकीय स्वीकृति की प्रक्रिया विधिवत पूरा कर कार्यादेश जारी करती है। विधानसभा चुनाव के बाद इस साल विधायक एवं प्रभारी मंत्री मद में सत्ता परिवर्तन के बाद समानुपातिक रूप से फंड का आबंटन किया गया था । जिसमें प्रभारी मंत्री मद में 33 लाख व विधायक निधि में 98 लाख का फंड शेष था ।प्रभारी मंत्री मद में जहां 20 लाख के शेष उपलब्ध फंड में अभी तक प्रभारी मंत्री से अनुशंसा नहीं आया है ,वहीं सबसे ज्यादा हैरानी की बात राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय द्वारा अनुशंसित कार्यों के लिए तकनीकी स्वीकृति युक्त प्राक्कलन ,स्थल निरीक्षण ,नक्शा खसरा, बी -1 ,पंचायत प्रस्ताव , पंचायत एवं वार्डों के बैंक पास बुक /चेक बुक प्राप्त नहीं होने को लेकर बनी हुई है। राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने जिले के करतला ,कटघोरा एवं पोंडीउपरोड़ा ब्लॉक के 60 गांवों को रौशन करने सोलर हाईब्रीड लाईट स्थापना करने की अनुशंसा की थी लेकिन तीनों जनपद पंचायतों से तकनीकी स्वीकृति युक्त प्राक्कलन (टीएस ,इस्टिमेट )अप्राप्त है ।


फंड कार्य लैप्स होने की आशंका को देखते हुए उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी एम. एस. कंवर ने जनपद सीईओ को पत्र लिखकर शीघ्र तकनीकी स्वीकृति युक्त प्राक्कलन मांगा है।

75 दिनों में नहीं आया टीएस तो कार्य हो जाएगा लैप्स

पूर्व में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में उपलब्ध आबंटन लैप्स नहीं होते थे। अनुशंसित कार्य दूसरे वर्ष भी स्वीकृत कर कराए जा सकते थे। लेकिन समय पर कार्यों के पूर्ण नहीं हो पाने अनावश्यक विलंब को देखते हुए उक्त नियमों में अब संसोधन कर दिया है। जिसके तहत अनुसंशित कार्यों के तकनीकी स्वीकृति युक्त प्राक्कलन (टीएस ,इस्टिमेट ) 75 दिवस के भीतर अप्राप्त रहने की दशा में सम्बंधित कार्य लैप्स हो जाते हैं। राज्य सभा सांसद के अनुशंसित कार्य भी समय पर प्रस्ताव प्राप्त नहीं होने पर लैप्स हो सकते हैं।

इन ग्राम पंचायतों के लिए हुई है ,सोलर हाईब्रीड लाईट स्थापना की अनुशंसा

राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने करतला ,कटघोरा ,पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के 20 -20 गांवों में ,सोलर हाईब्रीड लाईट स्थापना की अनुशंसा की है। प्रत्येक ,सोलर हाईब्रीड लाईट की लागत 5 .20 लाख रुपए की है ,इस तरह 60 गांवों के लिए 3 करोड़ 12 लाख रुपए के कार्यों की अनुशंसा की गई है।


इनमें करतला ब्लॉक से ग्राम बाँधापाली,बरकोन्हा ,बिंझकोट,घिनारा, केराकछार , पिडिया ,बड़मार ,चांपा ,
चोरभट्ठी ,कल्गामार ,करतला ,मदवानी ,
कोटमेर ,नोनदरहा,रामपुर, जोगीपाली ,
बेहरचुवाँ ,बोतली ,चैनपुर एवं कछार शामिल है। कटघोरा ब्लॉक से ग्राम धंवईपुर,डुडगा ,धनरास ,जेंजरा,रंजना,
देवगांव ,ढेलवाडीह ,अरदा,विजयपुर तेलसरा, सिंघाली ,सलोरा,राल,पौंसरा, मोहनपुर, चाकाबुड़ा ,कसाईपाली,जवाली ,देवरी एवं ग्राम हुंकरा शामिल है। इसी तरह पोंडीउपरोड़ा ब्लॉक से ग्राम पोंडीउपरोड़ा,सिंधिया ,पुटुवा,लखनपुर एतमानगर, टिर्रीआमा, जजगी, गुरसियां, रिंगनिया, घरीपखना, सरपता, रावा, तानाखार,अमलडीहा,कोनकोना, सरभोंका,मोरगा,केंदई एवं सोनपुरी शामिल है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]