भिलाई बाजार – शा.उ.मा. वि. भिलाई बाजार में बिदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित कर कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं बिदाई दी गई, कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बारहवी के सभी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया, विदाई समारोह में विद्यालय शालानायक कु० खेता मिर्जा, नरेन्द्र कैवर्त, चंचल सूर्यवंशी, धारिणी माइति, तनिषा पटेल, विकास राठौर, सोनम पाटले, मंजू रात्रे, सुमित यादव, माधवी कैवर्त, सोनिया, अनुष्का, के द्वारा विद्यालय में बिताये दिनों की खट्ठी-मीठी यादें साझा किया गया। विषय शिक्षकों द्वारा बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्रों को हल करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए। कार्यक्रम में प्राचार्य जी. पी. जाटवर ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति हेतु कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय एवं लगन एवं होगे से अध्ययन आवश्यक है।
विद्यालय के सभी शिक्षकों ने कक्षा बारहवीं के छात्त-छात्राओं को आशीष वचन देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दिए, कार्यक्रम का संचालन ग्यारहवीं के श्रद्धा सोनी, • श्वेता दुबे, रिदिक महंत, दुर्गेश प्रजापति, संदीप कुरें एवं उर्वशी साहू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रवेश पत्र प्रदान किया गया। कला’, “वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर कुमुद जाटवर, अंबिका कंवर, शादाब फातमा, संतोषी सोनी, अरुणा लहरें, शांता शर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, योगेश धीवा, सरोज टोप्पो, “भावना राठौर, अजय कुमार यादव, एस. के. कैवर्त्य, आर.एन साहू, अनिल कुमार कंवर, रमा पाटले, विक्की यादव, बजरंग वैष्णव, सत्यनारायण पटेल, राज कुमारी साहू, यशवंत कुमार यादव, हरि सिंह कंवर,आरती कंवर, संजय कुर्रे, ओम प्रकाश भारद्वाज उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]