भावना बोहरा की अनुशंसा पर निर्माण कार्यों के लिए 97 लाख स्वीकृत

कवर्धा,23 फरवरी  पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा की अनुशंसा पर कलेक्टर जनमेजय महोबे ने पंडरिया विधानसभा के अलग-अलग ग्रामों के 12 विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए विधायक मद से 97 लाख 44 हजार 400 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। निर्माण कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपंचायत सहसपुर लोहारा, पंडरिया और कवर्धा को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है।

विधायक मद से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड सहसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम पंचायत रणवीरपुर में डुमरिया रोड़ से मुक्तिधाम तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 13 लाख 86 हजार 600 रूपए, संजू तिवारी के घर से छिन्दीछोरी मार्ग तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 12 लाख रूपए, शीतला मंदिर से नवागांव मार्ग तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 06 लाख 15 हजार 600 रूपए, ग्राम मगरवाहा ग्राम पंचायत कोसमंदा में खेमसिंह वर्मा के घर से नारद वर्मा के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 99 हजार 900 रूपए, ग्राम पंचायत बीरेन्द्र नगर में पीपरपारा से मेन रोड तक, खेलू डेहरे के घर से मेन रोड तक, मेन रोड से इंदल धुर्वे के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 11 लाख 17 हजार 500 रूपए, ग्राम पंचायत धरमगढ़ में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत गांगीबहरा में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 03 लाख रूपए, ग्राम पंचायत मोहगांव में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 6 लाख रूपए, विकासखंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत कुण्डा के सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 9 लाख 99 हजार 900 रूपए, मुक्तिधाम सह प्रतिक्षालय निर्माण कार्य के लिए 7 लाख 88 हजार रूपए, ग्राम बसनी ग्राम पंचायत घोरपेन्ड्री में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 9 लाख 99 हजार 900 रूपए और विकासखंड कवर्धा के ग्राम पंचायत पनेका में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।