कबीरधाम,22 फरवरी । जिले के नागाडबरा में 3 बैगा आदिवासियों की मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। पहले बताया जा रहा था कि तीनों की मौत आगजनी में हुई थी। लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो मामला कुछ और ही निकला। परिवार के तीनों सदस्यों की पहले हत्या की गई थी, उसके बाद झोपड़ी में आग लगा दी गई थी, जिससे लगे की इनकी मौत आग लगने से हुई है। इस मामले में एक नाबालिग और 2 महिला समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही 14 लोगों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने मृतकों के शव को झोपड़ी में रख आग लगा दी थी। घटना कबीरधाम जिले के नागड़बरा की है। 14 फरवरी को गांव में एक बैगा परिवार के घर आगजनी की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना के बाद एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम में तीनों की मारपीट के बाद हत्या करने की बात सामने आई।
जानकारी के मुताबिक, नागाडबरा गांव में 15 जनवरी की सुबह बुधराम बैगा, पत्नी हीरामती और 12 वर्षीय बेटे जानहूराम बैगा की लाश घर में जली हुई मिली थी। पुलिस ने पहले आग लगने से मौत होना बताया था। जबकि आसपास खून के छीटें भी मिले थे। लेकिन जब मामले में तूल पकड़ा और लगातार राजनीतिक पार्टी ने विरोध जताया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच फिर से शुरू की। गांव वालों से कड़ी पूछताछ करने पर पुलिस को एक सुराग मिला। फिर धीरे-धीरे सभी राज खुलते गए और एक-एक कर पूरे मामला का खुलासा हो गया।
पुलिस के अनुसार, 14 जनवरी की रात नागाडबरा गांव में एक कार्यक्रम था, जहां महिला राजो बाई और बुधराम के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इस कार्यक्रम के बाद सभी अपने-अपने घर लौट गए थे। लेकिन रात 2 बजे बुधराम के घर से बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही थी। इसी बीच गांव के कुछ लोग शौच के लिए उठे थे। लेकिन डर के कारण उन्होंने किसी से कुछ नहीं बताया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर तीनों की हत्या कर दी थी। फिर घर में आग लगा दी।
कड़ी पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर आरोपी महिला राजो बाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो जुर्म कुबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।
फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों में बुध सिंग पिता हीरा लाल बैगा उम्र 33 वर्ष, बजरू बैगा पिता गौठू बैगा उम्र 55 वर्ष, सुख सिंग पिता धानु बैगा उम्र 30 वर्ष, सुख राम पिता बुधराम बैगा उम्र 29 वर्ष, अक्क्ल सिंग पिता बुद्धु सिंग उम्र 45 वर्ष, चारु बैगा पिता बजरू बैगा उम्र 25 वर्ष, तिहारू पिता लम्हा बैगा उम्र 35 वर्ष, बुधलाल पिता डोंगरु बैगा उम्र 36 वर्ष, सूखी राम पिता बजरू बैगा उम्र 19 वर्ष, मियाज़ी पिता बहादुर सिंग उम्र 30वर्ष, संतू बैगा पिता सुख राम बैगा 35 वर्ष, राजो बाई पिता भुरासा बैगा उम्र 50 वर्ष, बुधवारीन बाई पति अक्क्ल सिंग उम्र 42 वर्ष, एक अपचारी बालक 17 सभी सकिनान नागाडबरा थाना कुकदूर, जिला कबीरधाम।
[metaslider id="347522"]