Raipur News :कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के स्वास्थ शिविर में 300 लोग हुए लाभान्वित

रायपुर,22 फरवरी I कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने गुरुवार को आशीर्वाद भवन, बैरन बाजार में निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर-2024 का आयोजन किया। स्वास्थ परीक्षण शिविर में प्रसिद्ध संस्थाओं ने अपने अनुभवी चिकित्सकों और कर्मचारियों के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध कराई। स्वास्थ्य परिक्षण शिविर अपने पूर्व निर्धारित समय प्रातः 8.30 बजे से प्रारंभ हो गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा व कान्यकुब्ज हितकारिणी ब्राह्मण सभा देवास  के अध्यक्ष पंडित धर्मेंद्र मिश्रा ने उपस्थिति दर्ज कराई और संस्थाओं के डॉक्टर व कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस शिविर में समाज के सदस्यों ने उत्साह से अपने भागीदारी निभा कर स्वास्थ परीक्षण का लाभ उठाया। शिविर में करीब 300 व्यक्तियों ने अपने स्वास्थ का परीक्षण करवाया।



शिविर में बालको मेडिकल सेंटर (कैंसर अस्पताल) ने मैमोग्राफी मशीन (स्तन में गांठ की जांच), थर्मल स्कैनिंग, मुख कैंसर परीक्षण (ब्रश साइकोलॉजी), स्त्री कैंसर रोग संबंधी परीक्षण (पेप स्पीयर) एवं FNAC, अन्य जानकारी एवं परामर्श उपलब्ध कराया साथ ही अन्य संस्थाओं में ASG आई हॉस्पिटल द्वारा आँखों के नम्बर (पावर) की जाँच,  मोतियाबिंद की जाँच, अन्य बीमारी की जाँच, शुगर की जाँच, ब्लड प्रेशर जाँच, वजन की जाँच… हियरिंग केयर सेंटर रायपुर द्वारा  (कान की जाँच) द्वारा सुनने की क्षमता जाँच, बच्चों के सुनाई जाँच, श्रवण यंत्र, बोलने से संबंधित थेरेपी, बिहेवियर (व्यवहार) थेरेपी (बच्चों के लिए) …योगा प्रशिक्षण (ख्याति टांक, स्नातक डिग्री पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार, स्नातकोत्तर डिग्री SVYASA विश्वविद्यालय बैंगलोर) द्वारा  मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, जोड़ो का दर्द, थायराइड आदि प्रशिक्षण एवं उपलब्ध कराया।

स्वास्थ्य परिक्षण शिविर अध्यक्ष पंडित अरुण शुक्ल के मार्गदर्शन एवं सचिव सुरेश मिश्र, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्र, निशा अवस्थी, कोषाध्यक्ष संतोष दुबे, सहसचिव रज्जन अग्निहोत्री, गौरव शुक्ल, सहित कार्यकारिणी सदस्यों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। स्वास्थ शिविर के संयोजक हेमंत तिवारी, सह संयोजक प्रशांत तिवारी, पंकज तिवारी थे।