कोरबा पुलिस के द्वारा शहर के चौक चौराहों पर पैदल पेट्रोलिंग किया गया

कोरबा पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान 14 लोगों के विरुद्ध 36(च) के तहत कार्यवाही किया गया।

कोरबा पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान 37 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया

कोरबा पुलिस के द्वारा 151 जॉफौ के तहत् 07 प्रकरण एवं 107,116(3) जॉफौ के तहत 40 प्रकरण में कार्यवाही किया गया है।

कोरबा,22 फरवरी I श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर शहर के मुख्य चौक चौराहों पर पैदल पेट्रोलिंग किया गया। इसी कड़ी में दिनांक 21/02/2024 को थाने चौकी क्षेत्र अंतर्गत पैदल पेट्रोलिंग के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध सख्ति से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/ चौकी के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है।


कोरबा पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा पैदल पेट्रोलिंग किया गया, पेट्रोलिंग के दौरान मुख्य चौक चौराहा एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर पेट्रोलिंग किया गया गलत तरीके से वाहन चलाने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। पेट्रोलिंग के दौरान 37 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। साथ ही साथ पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान आम जगह पर शराब का सेवन करने वालों 14 लोगों के विरुद्ध भी 36(च) के तहत कार्यवाही किया गया। कोरबा पुलिस के द्वारा 151 जॉफौ के तहत् 07 प्रकरण दर्ज किए गए एवं 107,116(3) जॉफौ के तहत 40 प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान फेरी करने वालों की जांच पड़ताल किया गया और आसामाजिक तत्वों को हिदायत में रहने के लिए समझाइश दिया गया।