कोरबा पाली से 6 शिक्षकों को मिला संभागस्तरीय कार्यक्रम में स्थान, बढ़ाये कोरबा जिले का मान

कोरबा पाली,20 फरवरी I कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा शिक्षकों में उनकी प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का संभाग स्तरीय कार्यक्रम “रैंबो द एजुकेशनल मीट–2024” का आयोजन त्रिवेणी भवन बिलासपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में संभाग के सभी जिलों से चयनित प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे प्रायोगिक कार्य, कक्षागत अध्यापन, शालेय गतिविधि, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत कुल 11 विधाओं में हिस्सा लिया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के अंतर्गत कोरबा से उपलब्धि में


श्रद्धा जायसवाल….KGBV
गोकुल मार्बल…PM Shree
देवराज सिंह …TLM मिडिल
योगिता कंवर….भौतिकी प्रायोगिक


नीतिका जैकब ,संभाग स्तर पर अपना स्थान बना कोरबा जिले का मान बढ़ाया। इस अवसर पर बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक आर.पी.आदित्य एवं सहायक संचालक पी. राय ने सभी शिक्षकों को मोमेंटो से सम्मानित किये। संभाग स्तरीय मे कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मुनगाडीह पाली से श्रद्धा जायसवाल….KGBV को प्रथम स्थान प्राप्त किये , इसके पूर्व भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मुनगाडीह पाली का स्थान विशेष रहा है

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एडीएन वाजपेई रहे उन्होंने इस कार्यक्रम के बारे में कहा कि ऐसा अद्भुत प्रयोग मैंने पहली बार अपने जीवन में देखा है। संयुक्त संचालक आर. पी.आदित्य ने कहा कि हमने बिलासपुर में पहली बार ऐसा आयोजन किया है और हमारी लगातार कोशिश रहेगी कि हम शिक्षकों की छिपी हुई प्रतिभा को इस प्रकार के आयोजन के जरिए बाहर ला सकें।


संभाग में प्रथम आने पर सभी शिक्षकों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाली एस . एन. साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीराम मरकाम एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक राम गोपाल जायसवाल ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी। सभी शिक्षकों ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने संस्था के बच्चों, शिक्षकों के सामूहिक सहयोग और पालक समुदाय को दिया है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]