बिलासपुर : सड़क सुरक्षा माह का हुआ भव्य एवं रंगारंग पुरुस्कार वितरण व समापन समारोह

बिलासपुर, 19 फरवरी । आज दिनांक 19 फरवरी 2024 को सड़क सुरक्षा माह 2024 का समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह, एवं रंगारंग कार्यक्रम द्वारा सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि डॉ० संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर एवं विशिष्ट अतिथि अवनीश कुमार शरण जिलाधीश एवं जिलादंण्डाधिकारी बिलासपुर तथा आयुक्त नगर पालिक निगम अमित कुमार थे।


कार्यक्रम के समापन अवसर पर रंगा रंगा सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्कूल, कॉलेज के छात्र छात्राऐं एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों द्वारा दी गई, साथ ही किरण मोईत्रा जी की कठपुतली टीम द्वारा यातायात जागरूकता पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सभी सम्मानिय अतिथियों एवं जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा कार्यक्रम के प्रारंम्भ में अपने विचार
इस कार्यक्रम के आयोजन एवं इसकी उपयोगिता पर प्रस्तुत किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा माह
दौरान आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में प्रतिवेदन की प्रस्तुति एवं कार्यों की जानकारी उप पुलिस
अधीक्षक श्री संजय साहू द्वारा दी गई।

विदित हो कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन दिनांक 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तकबिलासपुर पुलिस के द्वारा पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के दिशा निर्देश के अनुपालन में किया गया। माह के दौरान विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम हेलमेट एवं पैदल रैली, लर्निंग लायसेंस, वाहन बीमा कैम्प, वाहनों में धुआँ उत्सर्जन जॉच, आटो, बस एवं ट्रक चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जिसमें 15 सौ से अधिक लोगों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें स्वास्थ्य की देख भाल की सलाह दी गई। इसी प्रकार कैम्प में माह के
दौरान साढ़े सात हजार से अधिक लर्निंग लायसें बनाये गये जो कि राज्य स्तर पर एक कीर्तिमान है। इसी प्रकार 17 सौ लोगों ने अपनी वाहन का बीमा कराया, जिले के टोल प्लाजा में यातायात जागरूकता का कार्यक्रम आयोजन किया गया। स्कूल व कॉलेज के बच्चों के लिये यातायात विषयक सामान्य ज्ञान, वाद-विवाद, स्लोगन लिखों, पोस्टर पेटिंग, एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को बिलासपुर पुलिस की ओर पुरूस्कृत किया गया।

इस अवसर पर उप निरीक्षक उमाशंकर पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत दैनिक रेडियों कार्यक्रम दैनिक उपडेट्स ऑफ बिलासपुर के संदेशों का संकलन कर व्याख्याता श्रीमती आरती कश्यप एवं श्रीमती वर्षा त्रिपाठी के द्वारा पुस्तक मेरी राहें का स्वरूप प्रदान किया गया, इस अवसर पुस्तक मेरी राहें का विमोचन मुख्या अतिथि द्वारा किया गया। सड़क सुरक्षा माह के आयोजन को सफल बनाने में
अपनी भूमिका निभाने वाले सड़क सुरक्षा माह आयोजन समिति सदस्य एनजीओ के सदस्य सहित स्कूल कॉलेज के बच्चों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। आज के सम्पूर्ण कार्यक्रम दौरान मंच संचालन व्याख्याता मुकूल शर्मा मिशन उ०मा० शाला द्वारा की गई। साथ कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुलिस परिवार की ओर से आभार उप निरीक्षक उमाशंकर पाण्डेय द्वारा व्यक्त किया
गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी एवं कर्मचारी सहित मीडिया के प्रतिनिधि, सड़क सुरक्षा माह के सदस्य तथा बड़ी संख्या में स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित बिलासपुर वासी उपस्थित हुये।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]