KORBA: बाइक टकराने पर SECL कर्मचारी से मारपीट,कोरबा में 10 लोगों ने की पिटाई, 20 हजार और बाइक छीनी, घायल अस्पताल में भर्ती

कोरबा,25 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)/ जिले में एक SECL कर्मचारी की बाइक दूसरे बाइक से टकरा गई। हादसे के बाद युवक-युवती ने फोन कर अपने लोगों को बुला लिया। जिसके बाद करीब 10 लोगों ने मिलकर कर्मचारी की पिटाई कर दी। घटना करतला थाना इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक, कुसमुंडा परियोजना का कर्मचारी सुरेश निषाद पंचायत चुनाव में वोटिंग करने के लिए छाल गया था। वापस भुलसीडीह लौटते समय उसकी बाइक की टक्कर एक दूसरी बाइक से हो गई। दूसरी बाइक पर एक युवक और युवती सवार थे।

ये भी पढ़े: राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम : SECL द्वारा 48 निक्षय शिविर आयोजित किए गए

इलाज और गाड़ी मरम्मत के लिए पैसे वसूले

आरोपियों ने गाड़ी की मरम्मत के नाम पर 10 हजार रुपए और इलाज के नाम पर 10 हजार रुपए वसूल लिए। इतना ही नहीं उन्होंने सुरेश की बाइक भी छीन ली। उन्होंने धमकी दी कि जब तक युवक-युवती के इलाज का खर्च नहीं देंगे, बाइक वापस नहीं मिलेगी।

सुरेश किसी तरह लिफ्ट लेकर घर पहुंचा। रात में तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। परिजनों ने करतला थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पिता की मौत के बाद मिली थी नौकरी

सुरेश मूलतः छाल का रहने वाला है। वर्तमान में भुलसीडीह में रहता है। उनसे पिता की मौत के बाद एक साल पहले उसे एसईसीएल में नौकरी मिली थी।

error: Content is protected !!