प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार में चिकित्सा अधिकारी रहती है नदारत

छः माह पूर्व हुई थी पद स्थापना तब से सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को मरीजों की इलाज के लिए पहुंचती है चिकित्सा अधिकारी

गर्भवती महिलाओं का इलाज नर्स एवं स्टाफ के बदौलत चल रही है स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार

हरदी बाजार पाली विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार में चिकित्सा अधिकारी रहते है नदारत पीड़ितों का कहना है छः माह पूर्व श्रीमती आईसा हुमा चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार में पद स्थापना हुई है तब से सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को तीन घंटे गर्भवती महिलाओं को चेकअप , जांच के लिए आती है क्षेत्र के गर्भवती महिलाएं एवम स्वास्थ संबधी पीड़ितों का कहना हैं जो हमारे चिकित्सा अधिकारी है उनको नहीं पहचानते क्यों की अपनी कार्य स्थल में नही रहते है जो की लगभग 30 किलोमीटर दूर रहकर सप्ताह में एक दिन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं जिस कारण मरीज चिकित्सा अधिकारी से भेंट मुलाकात नहीं होता अनुपस्थित होने के कारण मरीज सही इलाज नहीं करा पाते यही वजह है की इलाज के लिए दूसरे जगह जाना पड़ता है , विभाग को ईस और ध्यान में रखते हुए ऐसे चिकित्सा अधिकारी पर कड़ाई किया जाए ताकि अपने कार्यक्षेत्र में रहकर मरीजो का सेवा दे सके ।।

वर्सन.. श्रीमती आईसा हुमा चिकित्सा अधिकारी प्रा स्वा केंद्र हरदीबाजार का कहना है निवास स्थान से कार्यक्षेत्र तक जाने के लिए दो घंटा लग जाता है रास्ता जाम रहता है और आए दिन छोटे बच्चे हैं उसका स्वास्थ्य खराब रहता है जिस कारण जिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा मांग किया है कि मुझे नजदीक में किसी स्वास्थ्य केंद्र में रखा जाए जो कि जिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पद स्थापना दिया गया है जो सप्ताह में चार दिन रहकर मरीजों का सेवा कर रहे हैं बाकी दो दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार में मरीजो का सेवा देना है जो शुक्रवार तक आ रही थी अब शनिवार को भी स्वास्थ्य केंद्र में रहकर मरीजो का सेवा दूंगी ।।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]