Raigarh Crime :अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे कोचिया गिरफ्तार

रायगढ़,19 फरवरी । अवैध शराब पर अंकुश लगाने एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मुखबीर सक्रिय कर रखा गया है । इसी क्रम में 17 के शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को उनके लगाए मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम रेगडा का विजय मिंज रेगडा के जंगल नदी किनारे अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रख कर बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में वारंटी पतसाजी में रवाना हुये अपने स्टाफ को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

पुलिस टीम द्वारा ग्राम छोटे रेगडा जंगल नंदी किनारे घेराबंदी कर आरोपी विजय मिजं पिता धनसाय मिंज उम्र 40 वर्ष साकिन छोटे रेगडा थाना चक्रधरनगर को अवैध शराब बिक्री करते मौके पर पकड़े जिसके कब्जे से प्लास्टिक जरिकेन में फुल भरी हुई कुल 60 लीटर महुआ शराब किमती 6,000/- रूपये का जप्त किया गया है । आरोपी विजय मिंज पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2)59(क)आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक सुमन चौहान, आरक्षक चन्द्र कुमार बंजारे, सुशील मिंज, विनोज लकड़ा नरेन्द्र पैंकरा, शांति मिरी, चुडामणी गुप्ता शामिल थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]