केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Govt) ने एक बड़ा फैसला लिया है और इसके तहत प्याज के निर्यात पर लगाए गए बैन का हटा (Onion Export Ban Remove) लिया गया है. केंदीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता वाली मंत्री समिति ने प्याज निर्यात को मंजूरी दे दी है.
देश में प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने इसके निर्यात पर बैन लगाया था और इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2024 तय की थी, लेकिन डेडलाइन खत्म होने से पहले ही इस प्रतिबंध को हटा दिया गया है.
गुजरात-महाराष्ट्र में प्याज का पर्याप्त स्टॉक
गृहमंत्री Amit Shah की अध्यक्षता में हुई मंत्री समिति की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई है. बैन हटाने के पीछे की वजहों का जिक्र करें तो गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में प्याज के स्टॉक को देखते हुए सरकार की ओर से ये मंजूरी दी गई है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने केंद्रीय गृहमंत्री को प्याज किसानों (Onion Farmers) की स्थिति से अवगत कराया था, जिसके बाद विचार-विमर्श के बाद बैन हटाने का निर्णय लिया गया है.
[metaslider id="347522"]