छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अन्तरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता,कोरबा पश्चिम पुनः बनी विजेता बिलासपुर रही उपविजेता

कोरबा:- दिनांक 17 फरवरी।छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अन्तरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का श्रम कल्याण केंद्र कोरबा पूर्व के मैदान में आज दोनों सेमीफ़ाइनल और फाइनल का खेल संपन्न हुआ। पहले सेमीफ़ाइनल में पहला कोरबा पश्चिम विरुद्ध मड़वा के मध्य हुआ जिसमें कोरबा पश्चिम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एकतरफ़ा 41 -11 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफ़ाइनल कोरबा पूर्व एवं बिलासपुर के मध्य हुआ इस खेल में बिलासपुर ने कलात्मक खेल का प्रदर्शन कर 26 अंक ( 31-05)से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल का मैच प्रथमार्ध में टेक्निकल खेल का प्रदर्शन किया और स्मध्यांतर तक स्कोर में बिलासपुर की टीम 3-1 से आगे थी। मध्यांतर के बाद कोरबा पश्चिम ने खेल रणनीति में परिवर्तन किया सुर जहाँ बिलासपुर 7 अंक से आगे थी कोरबा पश्चिम के खिलाड़ी अनुज ने सुपर रेड करते हुए खेल में अपने टीम की ज़बरदस्त वापसी की। आख़िर में पूर्व विजेता कोरबा पश्चिम ने अंतिम मिनट में ज़बरदस्त उतार चढ़ाव भरे मैच को मात्र 1 अंक (13-12) से जीतकर पुनः छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अन्तरक्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता बनी।

दर्शकों ने एक उत्कृष्ट दर्जे के खेल का आनन्द लिया सुर- संगीत से खिलाड़ियों को भरपूर प्रोत्साहित किया।
मुख्य अथिति श्री आशीष श्रीवास्तव (मुख्य अभियंता)ने पुरस्कार समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया दोनों टीमो को बधाई दी सभी टीमों को अच्छे खेल का प्रदर्शन कर पुनः हौसला अर्जित करते हुए मंज़िल प्राप्त करें।

बेस्ट रेडर – अनुज कोरबा पश्चिम
बेस्ट कैचर- राजेंद्र सिदार बिलासपुर

सचिव पी आर वार्ते ने खेल समापन के अवसर पर समिति के सदस्यों प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने भी सहयोग दिया है सभी को खेल के सभी क्षेत्र में हाथ बटाने हेतु सभी खिलाड़ी दर्शकों को तहे दिल से धन्यवाद दिया।
अंत में सचिव श्री वार्ते ने राष्ट्रीय विद्युत कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की।

आज के निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री बाबूलाल चंद्राकर , राष्ट्रीय रेफ़री बसंत कुमार भोंसले, मिट्ठालाल राठौर स्कोरर संजय ठाकुर टेबल रेफ़री सुमित सिंग थे।

पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में गोवर्धन सिदार, सरोज कुमार राठौर,एस के डेविड, शैलेष चौधरी, , आर एस परस्तें, घनश्याम साहू, उदय राठौर, चंद्रशेखर जयसवाल, प्रवेश पाठक , आशीष शर्मा का विशेष सहयोग रहा है।