रायपुर,16 फरवरी । रायपुर एसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में 15 फरवरी को थाना कबीर नगर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि हीरापुर बंगाली होटल के पास दलवीर सिंग नामक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा ब्रिकी करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.) द्वारा प्रभारी कबीर नगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कबीर नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर उन्हें चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम दलबीर सिंग निवासी वीरसावरकर नगर हीरापुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी दलबीर सिंग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 किलो 150 ग्राम गांजा कीमती लगभग 52,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 53/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
दलबीर सिंग पिता अमरीक सिंग उम्र 25 वर्ष निवासी वीरसावरकर नगर मेयास STD के पास हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।
[metaslider id="347522"]