बिलासपुर से अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन होगी रवाना

बिलासपुर,16 फरवरी । 18 फरवरी को छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए तीसरी ट्रेन रवाना रवाना होगी। बिलासपुर से अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन जाएगी। मोदी की गारंटी के तहत आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसमें भाजपा नेता भी मार्च में अयोध्या जाएंगे। विधानसभा सत्र के बाद पूरा मंत्रिमंडल अयोध्या जाएगा. मार्च में मंत्री विधायक भी रामलला के दर्शन करेंगे।

बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्रात: जागरण के बाद होने वाली प्रथम आरती जिसे मंगला आरती कहा जाता है, पहली बार पर्दा हटाकर शुरू की गई है। यह परम्परा किसी वैष्णव मंदिर में नहीं है। यहां तक कि श्रीरामजन्म भूमि में भी छह दिसम्बर 92 के पहले और बाद में भी मंगला आरती पर्दे में ही की जाती थी। इसके साथ ही आरती दर्शन पास की व्यवस्था लागू की गई है। मंगला आरती और शयन आरती के लिए 100-100 लोगों को पास जारी किया जा रहा है। यह पास ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से मिल रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]