रायपुर। सैनिक ग्राम धानापुरी के दो भाइयों ने किया कमाल, बालोद जिला विकासखंड गुरुर स्थित सैनिक ग्राम धानापुरी जिसकी मिट्टी ने अनेकों वीर सपूतों को जन्म दिया है और यह सभी सपूत भारत माता की सेवा किसी न किसी आर्म फोर्सेज में कर रहे हैं।मानेश सिन्हा भी ग्राम धानापुरी के रहने वाले हैं जो कि भारतीय फौज में अपनी सेवा दे रहे हैं एवं उनके छोटे भाई सेमेश सिन्हा एमएस म्यूजिक नामक म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं, जिसमें की छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु छत्तीसगढ़िया संगीत से ओत प्रोत गीतों का निर्माण किया जाता है।
इसी तारतम्य में बस्तरिया गाना नामक गीत का निर्माण किया गया है जो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नहीं अपितु भारत के अनेक राज्यों तथा विदेश में भी अपना परचम लहरा रहा है।क्या बच्चे ?, क्या बूढ़े ?, क्या देशी ?, क्या विदेशी ? सभी इस गीत पर झूम रहे हैं ।इस गीत को मात्र 56 दिनों में 2 करोड़ से अधिक बार देखा गया है तथा द केरला स्टोरी फेम नायिका अदा शर्मा ने इस गीत पर रील बनाया है तथा अफ्रीकन महाद्वीप के तंजानिया देश के प्रसिद्ध इनफ्लुएंसर कीली पॉल ने भी इस गीत पर रील बनाया है एवं इस गीत की सराहना छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कर चुके हैं, इस गीत में अभिनय से सबका मन हिमांशु यादव एवं इशी चौहान ने लुभाया है तथा राकेश यादव एवं रासपरब डांस ने उनका बखूबी साथ निभाया है इस गीत को लिखा है जितेश्वरी सिन्हा जी ने एवं संगीत से सजाया है परवेज खान जी ने एवं इसे आवाज दी है छत्तीसगढ़ के माहिर सुर फनकार हिरेश सिन्हा एवं जितेश्वरी सिन्हा न तथा इसे फिल्माया है भूमित साहू ने।
[metaslider id="347522"]