कवर्धा,14 फरवरी I कवर्धा में 21 जनवरी को हुई गौ सेवक साधराम यादव निर्मम हत्या और 6 आरोपियों की गिरफ्तारी व मामले के ढुलमुल जांच से असंतुष्ट सर्व समाज यादव समाज और हिन्दू संगठनों के आह्वान पर कवर्धा बंद रहा। चेम्बर ऑफ कामर्स द्वारा बंद का समर्थन करने के कारण कवर्धा के बाजार बंद रहे दुकानों के शटर पर ताले लटकते दिखे।
मुआवजा और नौकरी देने व सीबीआई जांच की मांग
इन संगठनों व परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जांच में कोताही कि न हथियार की बरामदगी की गई न ठोस साक्ष्य जुटाए सिर्फ इलेट्रॉनिक साक्ष्य का दावा किया जा रहा, यही वजह है की अब तक मामले का खुलासा तक नही किया गया। इन संगठनों ने पुलिस की जांच पर असंतोष जाहिर कर मामले की सीबीआई जांच कराने मृतक के आश्रित परिजनों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा और 1 सदस्य को सरकारी नौकरी व आरोपियों को फाँसी देने की मांग की। कड़ी सुरक्षा के बीच विहिप ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
[metaslider id="347522"]