प्राथमिक स्वथ्य केंद्र बेलगहना मे फ्रिज चोरी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर अपराध क्रमांक 100/ 24 धारा 457,380,34 भादवि

बिलासपुर,10 फरवरी I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 30.01.2024 को प्रार्थी राधेश्याम तिवारी सा PHC बेलगहना चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29-30.01.2024 के दरमियान रात PHC बेलगहना अस्पताल का दरवाजा का ताला तोड़कर अस्पताल मे रखे L.G. कंपनी का फ्रिज तथा श्रृंगार पेटी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है,प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना के मुखबिर से सूचना मिला की कौशल पटेल, रूबी खान उर्फ़ मुस्कान चोरी के फ्रिज बेचने की फिराक मे ग्राहक तलाश कर रहे है, के बारे मे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर श्रीमान अति. पुलिस श्रीमती अर्चना झा महोदय, अनु अधिकारी पुलिस महोदय श्रीमान सिद्धार्थ बघेल की निर्देशन मे टीम गठित कर मुखबिर की निशानदेही पर रूबी खान, कौशल पटेल को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया जो घटना दिनांक 29-30.01.24 की रात्रि को कौशल पटेल, रूबी उर्फ़ मुस्कान, शकील अंसारी मिलकर बेलगहना अस्पताल मे चोरी करना स्वीकार किये तथा उनके कब्जे से फ्रिज तथा श्रृंगार पेटी को बरामद कर मुताबित जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस ली गई, उक्त प्रकरण आरोपियों के विरुद्ध धारा सादर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर आरोपियों 1- कौशल कुमार पटेल पिता रामखिलावन पटेल उम्र 19 वर्ष सा अमने दामादपारा थाना कोटा हलमुकाम – रटखण्डी चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग.


2-रूबी खान उर्फ़ मुस्कान पति शकील अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी पंडरापथरा चौकी बेलगहना को आज दिनांक 10.02.2024 को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, मामले के अन्य आरोपी शकील खान घटना दिनांक से लगातार फरार है ,उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी विवेक पाण्डेय प्रआर भुनेश्वर मरावी, प्रीतम सिंह राजपूत आरक्षक राकेश पोर्ते, गोविंदा जायसवाल, कौशल बिंझवार, विजेंद्र कोल सत्येंद्र, राजपूत की विशेष योगदान रहा।

नाम आरोपी – 1- कौशल कुमार पटेल पिता रामखिलावन पटेल उम्र 19 वर्ष सा अमने दामादपारा थाना कोटा हलमुकाम – रटखण्डी चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग.
2-रूबी खान उर्फ़ मुस्कान पति शकील अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी पंडरापथरा चौकी बेलगहना