अवैध रूप से महुआ शराब बनाने, बेचने के स्थानों पर, आम जगह पर शराब का सेवन करना एवं शराब स्पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

कोरबा पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर लगातार हो रही कार्रवाई…पुलिस की छापेमारी में विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में 323 लीटर महुआ अवैध शराब को किया गया जप्ती….25 आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया

कोरबा,09 फरवरी । पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के द्वारा राज्य में किसी भी प्रकार के अवैध नशा पर प्रभावी कार्यवाही के अभियान चलाकर अवैध शराब, गांजा एवं अवैध नशीली पदार्थ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के पर्यवेक्षण में जिला के सभी थाना/चौकी में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर एवं अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी है। गांव में थाना प्रभारीगण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अवैध शराब की सूचनाएं देने लोगों को प्रेरित किया जा रहा है जिससे कई थाना क्षेत्र से अवैध महुआ शराब बनाने की सूचनाएं पुलिस टीम को प्राप्त हो रही है जिन पर कार्रवाई किया जा रहा है।

इसी कड़ी में कल 08 फरवरी को थाना दर्री के अयोध्या पुरी में रोड फौजी लॉज के सामने, थाना उरगा के उरगा, थाना उरगा के ग्राम बरीडीह, थाना हरदीबाजार के ग्राम ओडालीडीह बोईदा, थाना हरदीबाजार के उतरदा नवाडीह, थाना हरदीबाजार के ग्राम रलियादो स्थानों में, थाना हरदीबाजार के ग्राम कटसीरा, थाना बालको के लालघाट, चौकी राजगामार के ग्राम करवा, थाना दीपका के तिलवारी पर डोगरी, चौकी मानिकपुर के कदमहाखार, थाना पाली के ग्राम मदन, थाना पाली के ग्राम सैला बजरंग चौक के पास, थाना कोतवाली के राताखार नदियाखाड, थाना कुसमुंडा के गेवरा बस्ती, थाना कुसमुंडा के बिरदा, थाना कुसमुंडा के धर्मपुर दशहरा मैदान के पास, थाना कटघोरा के शिकरी मोहल्ला, थाना सिविल लाइन रामपुर के ग्राम नकटीखार में संबंधित थानों की टीम के द्वारा रेड किया गया। कई स्थानों पर अवैध महुआ शराब बनाने के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर महुआ पास और भट्टी को नष्ट किया गया है, साथ ही अवैध शराब बनाने, बेचने और पीने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई किया गया। पुलिस टीम की कार्यवाही में मिले 25 व्यक्ति। कुल 323 लीटर महुआ शराब जप्ती की गई है। 25 आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है, आगे भी कोरबा पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही जारी रहेगा।