दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय स्पोर्ट्स कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उत्तर बस्तर कांकेर,09 फरवरी । राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा समावेशी शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले के शालाओं में अध्यनरत कक्षा पहलीं से 12वीं तक के दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय स्पोर्ट्स इवेंट खेलकूदद्ध व सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन को श्रवण एवं दृश्टि बाधित विशेश विधालय कोदाभाट खेल मैदान में किया गया।

इस अवसर पर सरपंच कोदाभाट ईश्वरी नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, उप संचालक समाज कल्याण विभाग क्षमा शर्मा एवं जिला मिशन समन्वयक दिनेश नाग उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी 07 विकासखण्ड से 147 व श्रवण एवं दृष्टिबाधित विशेष विधालय कोदाभाट के 45 कुल 192 दिव्यांग बच्चे शामिल हुये। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी दिव्यांग बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपना सहभागिता उत्साह पूर्वक के साथ खेलों में अपना योगदान देवें।

कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के लिए रंगोली, चित्रकला, मेंहदी, 100 मी. दौड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, लम्बी कुद, गोला फेक, सास्कृतिक आदि विभिन्न कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र/छात्राऐं ने अपनी अपनी शानदार प्रतिभा को साबित करते हुए प्रथम, द्वितीय, स्थान प्राप्त किये। इसी कड़ी में प्राथमिक स्तर पर 50 मी. दौड़ बालक में प्रथम परमेश्वर द्वितीय नकुल, बालिका वर्ग में प्रथम कृ0 शिवनी, द्वितीय कृ0 प्रियंका मण्डावी रहे। दृश्टि बाधित बच्चों के लिए मिश्रत मोतियो को अलग करना में प्रथम चंदन, द्वितीय लिलिमा रहें, गोला फेक बालक वर्ग मे प्रथम नैतिक, द्वितीय साहिल बालिका वर्ग में कु. रूचिता द्वितीय कु0 भवनी रहें। इसी प्रकार से जलेबी दौड़ प्रथम बालक वर्ग मलसाय द्वितीय रोहन सलाम, बालिका वर्ग प्रथम कु0 शिवानी नेताम, द्वितीय कु. पूजा भोयर रहें। माध्यमिक वर्ग लम्बी कूद में प्रथम रितेश्वरी, द्वितीय वंदना, 100 मीटर दौड़ में प्रथम कु0 बिन्देश्वरी, द्वितीय लिलिमा रहे।

इसी प्रकार से माध्यमिक वर्ग के बच्चों का भी विभिन प्रतियोगिता कराया गया जिसमें चित्रकला में प्रथम सौम्य रामटेके, द्वितीय नमिता उइके रहें इसी प्रकार से सुलेख में प्रथम कु. नमिता, द्वितीय वर्शा निशाद रहें। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम कु. लिजिया पुजारी, द्वितीय ईवानी हिचामी, रहें। सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी, शील्ड एवं कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड अंतागढ़. के 16, भानुप्रतापपुर से 14 चारामा से 25, दुर्गूकोंदल 12, कांकेर 42, नरहरपुर 38 कोयलीबेड़ा 14 व श्रवण दृश्टि बाधित विधालय कोदाभाट से 45 बच्चें शामिल हुए।