जगदलपुर. बस्तरवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. अब जगदलपुर एयरपोर्ट से पैसेंजर्स को जल्द नियमित उड़ान की सुविधा मिलेगा. मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से 31 मार्च से इंडिगो की फ्लाइट की रेगुलर उड़ान चालू होगी. यह फ्लाइट जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए होगी. बता दें कि फिलहाल इन शहरों के लिए अलायंस एयर की फ्लाइट का संचालन हो रहा है. अब जल्द ही इंडिगो की फ्लाइट में भी पैसेंजर्स ट्रैवल कर सकेंगे. इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘बस्तरवासियों के सपनों को लगेंगे पंख. हमारी सरकार ने जगदलपुर से रोजाना विमानों के संचालन के लिए NOC दे दी है. इसके लिए आधिकारिक रूप से कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. जगदलपुर एयरपोर्ट का विस्तार भी इसमें सम्मिलित है. अब बस्तर की जनता की सामाजिक, आर्थिक और व्यापारिक कनेक्टिविटी देश और प्रदेश के स्थानों में सुगमता से होगी. सभी बस्तरवासियों को बधाई और शुभकामनाएं.
[metaslider id="347522"]