आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल की कैंटीन में मिली चहुओर फैली मिली गंदगी,सब्जियां भी मिली खराब

  • अधीकारियों ने फटकार के साथ थमाया नोटिस

कोरबा,08 फ़रवरी । आम नागरिको के द्वारा जहां सबसे ज्यादा स्वच्छता और हाइजीन रखे जाने की अपेक्षा की जाती है, वहीं गंदगी और अव्यवस्था का आलम नजर आया। कोरबा जिला अस्पताल के मरीजों को भोजन परोसने वाले कैंटीन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम आकास्मिक निरीक्षण पर पहुंची। कैंटीन में उम्मीद के विपरीत पसरी गंदगी और साफ-सफाई का अभाव देख अधिकारी हैरान परेशान होने के साथ-साथ नाराज भी हुए। उन्होंने कैंटीन संचालक को जमकर फटकार लगाई। टीम ने कैंटीन संचालक को शो-कॉज नोटिस थमाते हुए तय पैमानों के अनुरूप व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
जिला अस्पताल कोरबा कैंटीन का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान लाइसेंस भी डिस्प्ले होना नहीं पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकास भगत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान वहां से सब्जी, दाल और चावल का नमूना लिया गया। जिसे राज्य प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से कैंटीन के संचालक को शोकॉज नोटिस जारी किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]