श्रीमद् भागवत महापुराण : कथा के तीसरे दिन दीदी हेमलता शर्मा ने भगवान विष्णु जी के नरसिंह अवतार से जुड़े कथा का रसपान कराया

कोरबा, 07 फरवरी । हरदी बाजार ग्राम मुढाली के डबरीपारा में आदर्श विकास सेवा समिति के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महापुराण का आयोजन कराया जा रहा है कथा वाचिका दीदी हेमलता शर्मा जी के मुखारविंद से कथा के तीसरे दिन नरसिंह अवतार, गजेंद्र मोक्ष एवं वामन अवतार से जुड़े कथा का रसपान कराते हुए भक्तजनों को भगवान श्री कृष्ण जी की लीला का अमृत मय रसपान कराया गया कथा में राक्षस राज हिरणा कश्यप के अत्याचार से पूरे विश्व में दहसत छाया हुआ था जो भी भगवान विष्णु जी का नाम लेते थे उसको मृत्युदंड दे दिया करता था।

इसी बीच भगवान श्री विष्णु जी की माया से भक्त प्रहलाद का जन्म हिरणा कश्यप के पुत्र के रूप में हुआ भक्त प्रहलाद जैसे-जैसे बढ़ता गया भगवान विष्णु जी की हरी नाम का जाप करता चला गया और लोगों के बीच जाकर भगवान हरि का नाम जप ने के लिए उत्साहित किया गया जिसे देखकर हिरणा कश्यप के द्वारा अपने पुत्र को वध करने के लिए अनेक प्रकार की उपाय ढूंढे आखिर कार राक्षस राज के बहन होलीका ने भी भगत प्रहलाद को आग जलाकर मारने की कोशिश की लेकिन भगवान श्री विष्णु जी की कृपा से भक्त प्रहलाद का कोई बाल बांका नहीं कर सका वही होलिका जलकर खाक हो गई तब से पूरे भारतवर्ष में होलीका दहन मानते आ रहे हैं बड़ी ही सारांश में दीदी हेमलता शर्मा जी के द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है,आचार्य पंडित नरेन्द्र शर्मा जी के वाणी से संगीत भरा भक्ति मय से पूरे भक्तजन मंत्र मुग्ध होकर संगीत का आनंद भी ले रहे हैं कथा मे यजमान छतराम कश्यप ,श्रीमती सुखमत कश्यप , टिकैतराम कश्यप, श्रीमती सावित्री कश्यप है, हरिदास वैष्णव, खबर सिंह राठौर, जगदीश अग्रवाल , विनोद उपाध्याय, जवाहरलाल कश्यप, सीताराम कश्यप, राजेंद्र कश्यप ,लीलाराम कश्यप, शिव कश्यप, संजय कश्यप, प्रदीप कश्यप ,बबलू राठौर, शांति दास, शालिक राम,राजमणि कश्यप, रामकुमार कश्यप, शिव कश्यप, लाला यादव,रामदुलार कश्यप, सहित आयोजक आदर्श विकास सेवा समिति एवं ग्रामवासी तथा दुर दराज से पहुंचे भक्त जनों का भारी संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महापुराण का रसपान किया गया ।।