मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की मोवा इकाई का वार्षिक सम्मेलन संपन्न
रायपुर,06 फरवरी । मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज की मोवा इकाई में सोमवार को वार्षिक सम्मलेन का आयोजन किया गया। डॉ. खूबचंद बघेल सत्संग भवन मोवा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज के अध्यक्ष केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा रहे। अध्यक्षता रायपुर राज के राजप्रधान जागेश्वर प्रसाद वर्मा ने की। विशेष अतिथियों में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू शामिल रहे।
मुख्य अतिथि चोवाराम वर्मा ने कहा कि कोई भी समाज तभी तरक्की कर सकता है, जब वह शिक्षित हो। इसलिए नई पीढ़ी को न सिर्फ शिक्षा बल्कि स्किल बढ़ाने पर भी ध्यान देना चाहिए। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने समाज के महान विभूतियों तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर राजीव लोचन मानस मंडली के भजन से की। कार्यक्रम में साकेत स्कूल के विद्यार्थियों के साथ समाज के अन्य बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। साथ ही समाज के युवाओं को अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसमें अभिनेता राज वर्मा, मीडिया से दिग्विजय सिंह वर्मा समेत अन्य युवा शामिल थे। आखिर में आयोजकों ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।