BIG NEWS : बॉर्डर के पास मिली 35 करोड़ के नशे के पैकेट हेरोइन

बीएसएफ और पुलिस ने बड़ी मात्रा नशे की खेप पकड़ी

अनूपगढ़। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। राजस्थान से सटे बॉर्डर इलाकों में पाकिस्तान तस्कर ड्रोन की मदद से भारत में लगातार नशे की खेप भेजी जा रही है। राजस्थान में आए दिन ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी की घटना लगातार सामने आ रही है। सोमवार को बीएसएफ और पुलिस ने बड़ी मात्रा नशे की खेप पकड़ी है।

बीएसएफ और पुलिस ने अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर इलाके के गांव 44 पीएस की रोही में 5 किलो हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई इस हेरोइन की कीमत 35 करोड़ रुपए है। इतनी बड़ी मात्रा में मिली नशे की खेप जीरो लाइन से 1800 मीटर अंदर भारतीय सीमा में मिली है। पुलिस, सीआईडी और बीएसएफ ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके बाद उन्हें हेरोइन दो पैकेट में मिले। एसपी राजेंद्र कुमार ने अनूपगढ़ जिला मुख्यालय पर सोमवार शाम को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।

इलाके में चलाया सर्च ऑपरेशन

एसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सीआईडी को मुखबिर से अंतरराष्ट्रीय बार्डर इलाके पर संदिग्ध गतिविधियां होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस, CID और BSF ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। गांव 44 PS की रोही में 2 पैकेट में 5 किलो हेरोइन जब्त की। पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई भी तस्कर नहीं पकड़ा गया। इस मामले में अभी तथ्यों को जांचा जाएगा।

ड्रोन के जरिए गिराई हेरोइन

एसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि ये हेरोइन ड्रोन के जरिए गिराए जाने की आशंका है। पाकिस्तान की ओर से इस इलाके में ड्रोन के जरिए पहले भी हेरोइन डाले जाने की घटनाएं होती रही हैं। अनूपगढ़ जिले के 41 पीएस का इलाके पाकिस्तान के जिस इलाके के सामने है। वहां सीमा पार बैठे तस्कर इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं।