DSP ट्रैफिक निर्देश पर बिना नंबर वाहन एवं मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों पर की गई कार्रवाई
बिलासपुर, 05 फरवरी । यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 के 22वें दिवस निरंतर हो रहे कार्यक्रमों में आज विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय भारती सड़क दुर्घटना के लिए जिम्मेदार विषय पर प्रात 11:00 बजे पुलिस लाइन सभागार में यातायात पुलिस एवं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें दो वर्ग बनाए गए थे,जिसमें विद्यालय स्तर पर 9वी से 12वीं एवं महाविद्यालय स्तर पर।
विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही आकर्षक ढंग से अपने विचारों को वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों का मनमोहन लिया वाद विवाद प्रतियोगिता की निर्णायक रूप निरीक्षक उमाशंकर पांडे सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा श्रीमती विद्या गोवर्धन, श्रीमती सपना सराफ रहे।
प्रतियोगिता में शहर एवं ग्रामीण अंचल के स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया, जिसमें सर्वाधिक संख्या ड्रीमलैंड हा0से0 स्कूल,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गतौरा एवं महाविद्यालय में डी0पी0 विप्र l महाविद्यालय बिलासपुर के छात्र-छात्राएं रहे।
वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 14 फरवरी “यातायात सड़क सुरक्षा माह” के “समापन दिवस” प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।
यातायात शहर प्रबंधन के अंतर्गत आज संध्या डीसीपी ट्रैफिक संजय साहू ने ऐसे वाहन चालक जो अपने वाहनों पर बिना नंबर प्लेट एवं स्टाइलिश आई स्पष्ट नंबर लिखकर वाहन चलाते हैं साथ ही साथ ऐसे वाहन जो प्रतिबंधित मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर कर्कश धोनी उत्पन्न करते हैं ऐसे वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
[metaslider id="347522"]