जयपुर। वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि राजस्थान को देश के सर्वोच्च शुद्ध वातावरण एवं प्रदूषण मुक्त राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण मंडल का राज्य में प्रदूषण नियंत्रण के साथ उद्योगों की सुलभ स्थापना एवं संचालन में महत्वपूर्ण योगदान है। इसीलिए मंडल अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करे जिससे राज्य प्रगति पथ पर तेज गति से अग्रसर हो सके।
संजय शर्मा को राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल परिसर में मंडल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान मंडल परिसर में उन्होंने सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया वहीं मंडल अध्यक्ष शिखर अग्रवाल एवं अन्य मंडल अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने मंडल अधिकारियों की कार्य विधियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन व प्रदूषण नियंत्रण मंडल में विभागीय अधिकारियों एवं मंडल अधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना को अंजाम देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडल के अधिकारियों के लिए हितधारकों का हित सदैव सर्वोपरि होना चाहिए। ऐसे में लंबित पड़े कार्यों को शीघ्र निपटाए एवं निश्चित समयावधि में ही कार्यों को किया जाना सुनिश्चित करें ताकि आमजन का राज्य सरकार पर सम्पूर्ण विश्वास बना रहे।
– चिन्हित अत्यधिक प्रदूषित क्षेत्रों को प्रदूषण मुक्त करने की शीघ्र हो कार्यवाही—
उन्होंने कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित अत्यधिक प्रदूषित क्षेत्रों में मौका मुआयना कर प्रदूषण मुक्त करने की संभावनाओं पर काम करें एवं तदनुसार सुविधाओं को विकसित करें ताकि राज्य प्रदूषण मुक्त राज्यों की श्रेणी में प्राथमिकता से शामिल हो सकेगा। बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष श्री शिखर अग्रवाल ने मंडल द्वारा किये गए कार्यों की प्रगति समीक्षा प्रस्तुत कर मंडल की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। इस अवसर पर उन्होंने गत समय में मंडल में हुए नवाचार एवं ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस की राह में किये गए कार्यों की प्रगति से भी अवगत करवाया।
इस दौरान संजय शर्मा ने कार्यों की प्रगति की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिकारी क्षेत्र में जाकर वस्तुस्थिति का आंकलन कर ही जुर्माना या सम्मति निरस्त करने जैसी कार्यवाहियों को अंजाम दें एवं मंडल में होने वाली शिकायतों की सत्यता की भी जाँच करें। इस दौरान श्री शर्मा ने वीसी के माध्यम से मौजूद क्षेत्रीय अधिकारियों से उनके क्षेत्राधिकार में किये जा रहे कार्यों एवं नवाचारों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की साथ उनकी कार्यविधियों में आ रही समस्याओं पर चर्चा कर शीघ्र ही समाधान करने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री संजय शर्मा द्वारा मंडल की वार्षिक रिपोर्ट 2022-2023, मंडल का न्यूज़लेटर, इ- वेस्ट इन्वेंटराइजेशन रिपोर्ट, मंडल के समस्त आदेशों की पुस्तक, राज्य में लाल , नारंगी, हरी, एवं श्वेत क्ष्रेणी के उद्योगों के वर्गीकरण की पुस्तक का विमोचन भी किया।
[metaslider id="347522"]