अहमदाबाद में “नमो सरस्वती योजना” की घोषणा : गरीब स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ, जानिए इसके बारे में सबकुछ…

गुजरात में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात सरकार ने बजट सत्र के दौरान आज नमो सरस्वती योजना की घोषणा की हैं। इससे गुजरात के गरीब स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा।

खबर के अनुसार गुजरात राज्य के वित्त मंत्री कनु देसाई ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए गुजरात में नमो सरस्वती योजना की घोषणा की और कहा है की 21वीं सदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी की सदी है। इसलिए इस योजना को लागू किया जायेगा।

बता दे की इस योजना के तहत उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान स्ट्रीम में पढ़ने वाले पात्र गरीब और मध्यम वर्ग के छात्रों को कक्षा -11 में 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जबकि कक्षा -12 के छात्रों को 15 हजार रुपये की कुल सहायता मिलेगी।

दरअसल इस योजना की कुल राशि 25 हजार रुपये की हैं। इस योजना से अगले पांच वर्षों में विज्ञान संकाय में छात्रों की संख्या सालाना 2 लाख से बढ़कर 5 लाख होने की उम्मीद है। इस योजना पर सरकार के द्वारा करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।