0 थाना कोनी से दिल्ली एवम बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) टीम भेजकर 04 साल से गुम बालिका को किया गया बरामद परिजनों को सुपुर्द ।
0 परिजनों ने नाबालिक की सकुशल बरामदगी पर कोनी पुलिस को दिया साधुवाद ।
बिलासपुर, 29 जनवरी । प्रदेश में गुम हुए बालक बालिकाओं की बरामदगी हेतु ऑपरेशन मुस्कान अभियान संचालित किया जा रहा है जिसको मद्देनजर रखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु. से.) के द्वारा जिले में गुम हुए बालक बालिकाओं की सकुशल बरामदगी करने निर्देशित किया गया है। थाना कोनी के गुम बालक बालिका की बरामदगी हेतु अभियान चलाया गया।
दिनांक 25 अप्रैल 2019 को नाबालिक लड़की के चाचा द्वारा बालिका के गुम होने के संबंध में थाना कोनी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी तथा परिजनों द्वारा अपहरण की आशंका व्यक्त करने पर अपराध दर्ज किया गया था जिसे लगातार पता तलाश की जा रही थी परंतु गुम बालिका का कोई भी पता ठिकाना नहीं चल रहा था थाना कोनी पुलिस को इंस्टाग्राम के माध्यम से गुम बालिका के बारे में पता चला जिसे दिल्ली से शकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजन 4 साल बाद गुम बालिका को अपने पास पाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
दिनांक 03.01.2024 को गुम बालिका के पिता द्वारा गुम बालिका के संबंध में थाना कोनी भी रिपोर्ट दर्ज कराया गया इसके बारे में साइबर सेल के माध्यम से लोकेशन प्राप्त कर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से कोनी पुलिस टीम के द्वारा उक्त गुम बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया गुम बालिका को अपने बीच पाकर परिजन कोनी पुलिस को साधुवाद दिया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी स उ नि संतोष पात्रे, प्रधान आरक्षक रामवतार सिंह, आरक्षक महादेव कुजूर, महिला आरक्षक उत्तरी भारती, शारदा कतलम का सराहनीय योगदान रहा।
[metaslider id="347522"]