कलेक्टर श्री शर्मा ने किया एसडीएम, तहसील कार्यालय, सीएमएचओ,आईटीआई और नगर पालिका कार्यालयों का  निरीक्षण

 आम लोगों के राजस्व संबंधी आवेदनों का समय-सीमा पर निराकरण करने के दिए निर्देश

 एनएचएम के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली

बेमेतरा 28 जनवरी 2024/-  कलेक्टर रणबीर शर्मा  ने आज अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय, तहसील, ज़िला मुख्य। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय, पुराना कलेक्ट्रेट भवन और  शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई)  का निरीक्षण किया। उन्होंने इन सब कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। उपस्थित कर्मचारियों से भी बातचीत की। तहसील में जारी मरम्मत कार्यों  के निरीक्षण के आगामी लोकसभा निर्वाचन कु ध्यान में रख जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली तथा तेज़ी से शुद्धतापूर्वक, कार्य समय पर पूरा किए जाने हेतु निर्देशित किया। 

  उन्होंने तहसील में आम लोगों के राजस्व संबंधी आवेदनों का समय-सीमा पर निराकरण सुनिश्चित करने तथा कार्यालय में प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने आवेदनों के निराकरण की स्थिति, कार्यालय प्रबंधन, साफ-सफाई का भी जायजा लिया। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन कि तैयारियों के संबंध में एसडीएम सुश्री सुरुचि से चर्चा की।*

     

कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने  तहसील कार्यालय के समस्त रिकार्ड रूम का मूल्यांकन करने तथा राजस्व प्रकरणों, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि को तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी सुश्री सुरुचि सिंह  ने लम्बित प्रकरणों का निराकरण के साथ ही सीमांकन, भू-आबंटन, भू-अर्जन आदि के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया।*

  *कलेक्टर ने न्यायालयीन कार्यों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने को कहा। तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान रिकाॅर्ड रूम देखा और उसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील परिसर को हरा-भरा करने, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई बेहतर से बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कानून भू-शाखा, वीसी कक्ष सहित अन्य शाखाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने कोटवारों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने को भी कहा।। कलेक्टर ने स्टाॅफ संबंधी जानकारी ली। उन्होंने  ने नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण कर निर्माणाधीन व प्रचलित कार्यों की जानकारी ली तथा स्वीकृत  कार्यो को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के आदेश दिए।

कलेक्टर श्री शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया । निर्माणाधीन शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जल्द पूरा करने को कहा।  उन्होंने एनएचएम के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली और विशेष रूप से टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण तथा गर्भवती महिलाओं की जांच लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने कहा। सीएमएचओ कार्यालय की सामान्य शाखा, लेखा शाखा, संस्थापन शाखा, जिला तम्बाकू प्रकोष्ठ, एनएचएम , एनसीडी व पीसीपीएनडीटी सैल, जिला औषधि भंडार इत्यादि के कक्षों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का भी निरीक्षण किया। उन्होनें व्यवसायिक गतिविधियां शुरु करने ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षणार्थियों के संबंध में जानकारी ली तथा सभी कक्षों का निरीक्षण किया। आईटीआई के भवनों सहित प्रयोगशाला, लाईब्रेरी, पेयजल, बिजली की व्यवस्था तथा कम्प्यूटर, उपकरणों इत्यादि की उपलब्धता देखी। उन्होंने कहा कि आईटीआई कोर्स उन छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। आईटीआई कोर्स से छात्रों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल और ज्ञान प्राप्त होता है, जो उन्हें रोजगार पाने में मदद करता है। इसलिए यहां सभी सुविधाएँ होनी चाहिए। 

  बाद में उन्होंने  प्रस्तावित नवीन पुस्तका‌लय हेतु स्थल एवं भवन की आवश्यकता को देखते हुए आई.टी.आई कॉलेज पुराने कलेक्टर कार्यालय (बन्द पड़े ) पुराने भवन की साफ-सफाई व मरम्मत के निर्देश दिये। साथ ही पुस्तकालय के साथ अध्ययनहेतु ” रीडिंग रूम ” व भवन के ऊपरी तल का उपयोग कर भवन को  उत्कृष्ट शैक्षणिक व अध्ययन-अध्यापन केन्द्र के रूप में स्थापित किए जाने हेतु संबंधितों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर के साथ तहसीलदार श्री परमानन्द बंजारे नायब तहसीलदार राजश्री पाण्डेय व जयंत पटले तथा सी.एम.ओ श्रीं भूपेन्द्र उपाध्याय उपस्थित थे।*

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]