राष्ट्रीय शालये बेसबॉल स्पर्धा 28 जनवरी से कोरबा में

कोरबा,27 जनवरी। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शालये राष्ट्रीय बेसबॉल स्पर्धा 28 जनवरी से कोरबा जिले में प्रायोजित है।प्रतियोगिता 01 फरवरी तक चलेगी। उपरोक्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में मेजबान छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना,चंडीगढ़, दिल्ली,गुजरात,हरियाणा,जम्मू-कश्मीर,महाराष्ट्र,सीबीएसई स्पोर्ट्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन व विद्या भारती के अंडर 14 वर्ष व 19 वर्षीय बालक और बालिका वर्ग के 831 खिलाड़ी शामिल होंगे।

इनके अलावा लगभग 450 कोच,मैनेजर-अधिकारी शामिल होंगे। स्पर्धा का उदघाटन और समापन मैच चयनित सीएसईबी फुटबाल मैदान कोरवा पूर्व में होगा।इसके अलावा स्पर्धा इंदिरा स्टेडियम,पीजी कालेज खेल मैदान व विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,सीएसईबी कोरबा पूर्व खेल मैदान में होगा।इन खिलाड़ियों के साथ -साथ अन्य के ठहरने और मैदान में आवाजाही अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियां अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण कर लिए है।