मेला स्थल को स्थायी रूप से विकसित किया जायेगा
मेला स्थल में सभी सुविधाएं होगी मौजूद
गरियाबंद 26 जनवरी 2024/ राजिम विधायक रोहित साहू आज राजिम मेला के लिए चयनित नये स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने स्थल पर चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए शीघ्रता से नवीन स्थल को राजिम मेला के लिए स्थायी रूप से विकसित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में श्रद्धालुओं की आवश्यकता, स्थानीय नागरिकों के सुझाव और अधोसंरचना विकास के कार्य किये जाए। स्थल का विकास इस तरह किया जाए कि श्रद्धालुओं को यह स्थान आकर्षित करे। श्री साहू ने मंदिर दर्शन आने-जाने के लिए फोर लेन सड़क के तर्ज पर सड़क विकसित करने कहा है। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों के लिए आने-जाने के लिए अलग से चौड़ी सड़क हो। उन्होंने कहा कि नदी में बारहमासी पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जायेगी। भविष्य में नदी में लगने वाले टेंट और अन्य दुकानें को इसी स्थल पर स्थानांतरित किया जायेगा।
इस दौरान विधायक श्री साहू ने निर्माणाधीन कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने इस हेतु अधिकारियों को सभी तैयारी पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने नवीन मेला स्थल पर ड्राइंग डिजाइन एवं निर्माणाधीन अधोसंरचना व स्वीकृत बजट राशि के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। यहां पर धर्मशाला, गार्डन, तटबंध, शौचालय, मंदिर जैसे निर्माण किये जायेंगे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी सी पटेल, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, अनुविभागीय अधिकारी राजिम श्री धनंजय नेताम एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, नागरिक मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]