कूनो में मादा चीता ज्वाला ने 3 नन्हें चीता शावकों को दिया जन्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनव प्रकल्प चीता प्रोजेक्ट सफल हो रहा : सीएम

कूनो।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के मां बनने पर खुशी जताई है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनव प्रकल्प चीता प्रोजेक्ट सफल हो रहा है। एशिया से गायब हुए चीता मध्यप्रदेश के पारिस्थितिक तंत्र में न सिर्फ फल फूल रहा है, बल्कि वंश वृद्धि में भी लगा है। यह प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है। कूनो में मादा चीता ज्वाला ने 3 नन्हें चीता शावकों को जन्म दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में चीतों के कुनबे में वृद्धि होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।  दरअसल, प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर बड़ी खुशखबरी आई है। यहां चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार की सुबह ट्विटर पर पोस्ट किया। वहीं, कूनो में तीन नन्हे मेहमान आने से कूनो पार्क प्रबंधन गदगद है। पार्क में अब चीतों की कुल संख्या 20 हो गई है।