आकांक्षा परिसर, जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर में होगा आयोजित
जांजगीर-चांपा 24 जनवरी 2024/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 25 जनवरी को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह जिला एवं समस्त मतदान केन्द्र स्तर पर आयोजित किये जायेगें। आयोग द्वारा 14वें मतदाता दिवस 2024 हेतु निर्धारित थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ निर्धारित किया गया है।
मतदान केन्द्र स्तर पर सभी बी.एल.ओ. को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर मतदाता दिवस का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें बी.एल.ओ. के द्वारा नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड के साथ, बैज जिस पर ‘‘मतदाता बनने पर हमें है गर्व, वोट देने को हम तैयार‘‘ नारा लिखा मुद्रित से सम्मानित करते हुए मतदाता शपथ दिलाई जावेगी। जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह-2024 आकांक्षा परिसर, जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर में समय दोपहर 1 बजे से आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी रहेंगे। उक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ एन.एस.एस., एन.सी.सी., स्काउट्स गाईड भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान नये मतदाताओं को वोटर आईडी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 01 प्रोफेसर नोडल ऑफिसर एवं प्रति विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 01-01 बी.एल.ओ. को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जावेगा। उपस्थित सभी आगंतुओं को दोपहर 2 बजे मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई जावेगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों को राज्य स्तर पर कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये शामिल होने हेतु निर्देशित किया गया है।
[metaslider id="347522"]