DGCA ने Air India पर लगाया 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिये क्या है वजह

डीजीसीए (DGCA) ने एयर इंडिय (Air India) एयरलाइन पर सख्त कदम उठाया है। सिविल एविएशन मंत्रालय ने एयर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, एयरलाइन पर संचालित उड़ानों में सुरक्षा उल्लंघन के आरोप के बाद यह जुर्माना लगाया गया। इसका मतलब है कि सुरक्षा संबंधी उल्लंघनों की वजह से यह जुर्माना लगाया गया।

डीजीसीए द्वारा जारी बयान के अनुसार कुछ दिन पहले नियामक ने एयरलाइन कर्मचारी से स्वैच्छिक रिपोर्ट लेने के बाद जांच की। इस जांच के बाद एयरलाइन पर संचालित उड़ानों में सुरक्षा उल्लंघन के आरोप के बाद यह जुर्माना लगाया गया था। अह डीजीसीए इसको लेकर कार्रवाई कर रहा है।

एयर इंडिया को मिला कारण बताओ नोटिस

डीजीसीए ने कहा कि एयरलाइन द्वारा गैर-अनुपालन का पता चलता है। इस अनुपालन के बाद एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस मिला है। सिक्योरिटी रिपोर्ट एयर इंडिया के संचालित विमान से संबंधित है। डीजीसीए ने अपने बयान में कहा कि दरअसल, विमानों का परिचालन नियामक/ओईएम प्रदर्शन सीमाओं के अनुरूप नहीं था। इस वजह से एयरलाइन पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।