मैराथन के दौरान दो धावकों की मौत, 22 लोग अस्पताल में भर्ती

मुंबई ।  महाराष्ट्र के मुंबई में ‘टाटा मुंबई मैराथन’ आयोजित करवाया गया। इस दौरान 74 वर्षीय एक बुजुर्ग समेत दो प्रतिभागी बेहोश हो गए। फिर थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई. वहीं, 22 प्रतिभागियों को शरीर में पानी की कमी होने और अन्य कारणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, रविवार को हर साल की तरह यहां ‘टाटा मुंबई मैराथन’ का आयोजन करवाया गया था।

दौड़ लगाने के दौरान मुंबई के रहने वाले 74 वर्षीय राजेंद्र बोरा और कोलकाता निवासी 40 साल के सुव्रदीप बनर्जी अचानक से बेहोश हो गए. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. वहीं, दौड़ में भाग लेने वाले 22 प्रतिभागियों को भी डिहाइड्रेशन के चलते अस्पताल ले जाना पड़ गया। जहां, डॉक्टरों ने सभी का इलाज किया।