Ramayan Cast Fees: अरुण गोविल से लेकर दीपिका चिखलिया तक, उस दौर में ‘रामायण’ की कास्ट ने ली थी इतनी तगड़ी फीस

22 जनवरी 2024 का हर देशवासी को एक लंबे समय से इंतजार था। वह दिन आ ही गया, जब राम लला की नगरी में ‘अयोध्या’ में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। बॉलीवुड और साउथ स्टार्स से लेकर अलग-अलग फील्ड के कई नामचीन लोग इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनने के लिए पहुंच चुके हैं।

इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए ‘रामायण’ की स्टारकास्ट दीपिका चिखलिया-अरुण गोविल और सुनील लहरी भी पहुंचे हैं। आपको बता दें कि साल 1987 में आई रामानंद सागर द्वारा निर्देशित की गई ‘रामायण’ आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है।

जब भी बात ‘राम जी’ के किरदार की होती है, तो फैंस के दिलों में सबसे पहले अरुण गोविल की छवि आती है। आज भी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया कहीं जाते हैं, तो लोग उनका आशीर्वाद लेते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि 80 के दौर में भी ‘रामायण’ के ऑनस्क्रीन राम से लेकर माता सीता तक का किरदार अदा करने वाली दीपिका चिखलिया तक ने एक शो के लिए कितनी फीस चार्ज की थी, अगर नहीं तो पढ़िए ये आर्टिकल-

‘रामायण’ के एक एपिसोड में खर्च होते थे इतने लाख

रामानंद सागर की रामायण उस दौर के सबसे पॉपुलर शो में शामिल में थी, जिसे दर्शक अपने घरों में प्यार से बैठकर अपने परिवार संग देखा करते थे। 1987 में दूरदर्शन पर ‘रामायण’ सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो था।

हम स्टारकास्ट की फीस जाने उससे पहले ये जान लेते हैं कि उस दौर में भी एक एपिसोड बनाने में कितने लाख रुपए खर्च होते थे। न्यूज पोर्टल डीएनए की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामायण का उस समय पर एक एपिसोड बनाने के लिए करीबन 9 लाख रुपए तक का खर्चा आता था।

अरुण गोविल (श्री राम)

‘राम’ बनकर अरुण गोविल ने जो छाप अपने फैंस के दिलों पर छोड़ी है, वह अब तक मर्यादा पुरुषोत्तम ‘राम’ का किरदार अदा करने वाला कोई भी स्टार नहीं छोड़ पाया है। आज भी जब ये सवाल आता है कि ‘राम’ के रूप में उन्हें कौन याद हैं, तो तुरंत ही लोगों की जुबान पर तुरंत ही अरुण गोविल का नाम आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामानंद सागर की ‘रामायण’ के लिए 40 लाख रुपए की फीस ली थी।

दारा सिंह (महाबली हनुमान)

राम जी के सबसे बड़े भक्त महाबली हनुमान का किरदार ‘रामायण’ में दिग्गज अभिनेता ‘दारा सिंह’ ने निभाया था। आज भी लोग उनके द्वारा निभाए गए हनुमान के किरदार की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। अंजनि पुत्र का किरदार अदा कर चुके दारा सिंह ने ‘रामायण’ के पूरे शो के लिए 35 लाख रुपए की फीस ली थी।

अरविन्द त्रिवेदी (लंकापति रावण)

सैफ अली खान से लेकर कई सितारे लंकापति ‘रावण’ बनकर फिल्मी पर्दे पर आए, लेकिन आज भी इस किरदार में कोई वो जान नहीं फूक सका है, जो एक्टर अरविंद त्रिवेदी ने डाली। रामानंद सागर की ‘रामायण’ ने हर किरदार को यादगार बना दिया। रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने शो के लिए करीबन 30 लाख रुपए तक की फीस ली थी।

दीपिका चिखलिया (माता सीता)

दीपिका चिखलिया की इंस्टाग्राम पर जब भी फैंस कोई फैशन से जुड़ी फोटो देखते हैं, तो वह उन्हें ट्रोल कर देते हैं। दीपिका चिखलिया ने भी माता सीता बनकर हर किसी का दिल जीता। जितना भगवान राम के रूप में अरुण गोविल को प्यार मिला, उतना ही प्रेम माता सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को भी फैंस ने दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के लिए उन्होंने करीबन 20 लाख रुपए की फीस ली थी।

सुनील लहरी (लक्ष्मण)

श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार रामानंद सागर की रामायण में सुनील लहरी ने निभाया था। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने पहुंचे अरुण गोविल और सुनील लहरी कई वीडियोज शेयर कर रहे हैं।

उनका रियल लाइफ में ये भाइयों वाला प्यार देखकर फैन्स गदगद हो उठे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक , सुनील लहरी ने इस एक शो के लिए लगभग 15 से 18 लाख तक की फीस ली थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]