भलपहरी में अखंड ज्योति पंच दिवसीय रामायण का आयोजन हो रहा

विनोद उपाध्याय

कोरबा/हरदी बाजार, 21 जनवरी । पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी के स्कूल पारा में अखंड ज्योति पंच दिवसीय रामयण का आयोजन ग्राम वासियों के द्वारा कराया जा रहा है जो की कलश यात्रा के साथ 17 जनवरी से 23 जनवरी तक श्री रामचरितमानस रामायण पाठ एवं मानस गायक वादक व भजन कीर्तन का आयोजन हो रहा है ।

आचार्य पं दयानंद कृष्ण जी महाराज,एवं सहआचार्य जिज्ञासु महराज के द्वारा रोजाना पूजा पाठ के साथ महा आरती का आयोजन कराया जा रहा है कीर्तन मंडलियों भजन प्रेमियों एवं गायन वादकों के द्वारा दूर दराज से भगवान श्री रामचंद्र जी के भजन कीर्तन के लिए पहुंच रहे हैं जहां ग्राम वासियों सहित आसपास के श्रद्धालुओं के द्वारा मंत्र मुग्ध होकर भगवान श्री रामचंद्र जी के कथा का रसपान करते हुए गायन वाद भजन कीर्तन का गंगा रूपी स्नान कर आनंद उठा रहा है इस दौरान पूरे ग्राम वासियों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं रोजाना प्रसाद रूपी भंडारा प्रसाद बांटा जा रहा है।