आयुष्मान कार्ड बनाने जंगल में लगाई गई शिविर

कोण्डागांव,21 जनवरी । विभिन्न गंभीर बीमारियों के निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का महाअभियान कोंडागांव जिले में चलाया जा रहा है। इस महाअभियान में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गांव-गांव में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अच्छी इंटरनेट स्पीड के लिए ग्राम तोतर में स्वास्थ्य विभाग के दल ने जंगल के बीच खेत में अपना शिविर लगाया।

कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने का यह महा अभियान इसलिए चलाया जा रहा है, ताकि अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, निःसंतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए हर पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख तक की सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]