अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है, जिसके लिए देश की अनेक नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। अब इस लिस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम जुड़ गया है।
हरमप्रीत को भी समारोह में शामिल होने के लिए न्योता मिला है। हरमनप्रीत के अलावा विराट कोहली, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज क्रिकेटर को निमंत्रण दिया गया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास पटियाला जिला के संयोजक दर्शन बंसल और जिला संचालक डॉक्टर राजेंद्र और जिला प्रचारक श्यामवीर ने हरमनप्रीत को निमंत्रण पत्र सौंपा। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने रही टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने वाले पुरुष टीम के खिलाड़ी समारोह में शामिल होंगे या नहीं। भारतीय टीम 20 जनवरी से हैदराबाद में प्री-सीरीज ट्रेनिंग कैम्प के लिए जुटेगी। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद इसकी पुष्टि की थी। पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के मैदान पर खेला जाना है।
गौरतलब है कि हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा। भारत का तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा हो गया जबकि टी20सीरीज 1-2 से गंवाई। हरमनप्रीत का सीमित ओवरों के अलावा एकमात्र टेस्ट में भी बल्ला नहीं चला, चिसके चलते उन्हें तीखी आलोचना झेलनी पड़ी। कप्तान ने सात मैचों में कुल 26 रन बनाए। हालांकि, भारत टेस्ट जीतने में कामयाब रहा। भारतीय महिला टीम टीम ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले इंग्लैंड को इकलौते टेस्ट 347 रन से धूल चटाई, जो महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
[metaslider id="347522"]