सेन्ट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका में मनाया गया वार्षिक उत्सव कार्यक्रम

शिक्षा संस्कृति संयम और आत्मनिर्भरता से ओत प्रोत रहा संस्कृततिक कार्यक्रम

गेवरा दीपका,20 जनवरी I औद्योगिक नगरी कोयलांचल क्षेत्र सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से और सादगी पूर्वक संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल एवं एसईसीएल दीपका के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सिविल विभाग से पीके राय एवं श्रमिक यूनियन के जनप्रतिनिधियों एवं स्कूल के प्राचार्य तथा संस्था की ओर से दिल्ली से पधारे ज़चारिचमार अप्रैम बिशप ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की
इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसे मंच पर उपस्थित दर्शकों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए इसके साथ स्कूली बच्चों के द्वारा देश की संस्कृति शिक्षा संयम और आत्मनिर्भरता से ओत प्रोत से भरे कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें भारत की आत्मनिर्भरता को दर्शाते हुए चंद्रयान मिशन 2023 के सफल परीक्षण को लेकर तथा भारत देश कि एकता और अखंडता जैसे विषयों पर भी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और विगत वर्षों में होनहार विद्यार्थियों एवं खेलों में भी मेडल लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया


कोरोना महामारी की मंचीय प्रस्तुति से छा गया सन्नाटा

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान जैसे ही कोरोना महामारी को लेकर जीस अंदाज में कक्षा चौथी के बच्चों ने रिपोर्टिंग से लेकर उस दौरान का चित्रण पेश करते हुए इस भीषण कोरोना कल का मंचन किया और इस बीमारी के कारण ना जाने कितने परिवारों ने अपनों को खो कर त्रासदी झेली और देश के महान डॉक्टर ने जो योगदान देते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई तथा देश के लोगों ने इस बीमारी से लड़ने की एक जूटता दिखाई और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की साहस तथा कठोर निर्णय से भारत ने इस बीमारी से विजय प्राप्त किया इस प्रस्तुति के बाद मानो मंच में उपस्थित दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए और अपने अतीत को याद करते हुए दो मिनट के लिए पूरे मंच में सन्नाटा सा छा गया

शिक्षा के क्षेत्र में सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल आने वाले समय में अग्रणी पंक्ति में होगा प्रेमचंद पटेल

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि इस कोयलांचल नगरी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थी जहां एक ओर शिक्षा और खेल के माध्यम से क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं वही यहां के विद्यार्थी हर साल आईआईटी नीट एनडीए सी ए जैसे पाठ्यक्रमों में भी चयनित हो रहे हैं यह इस विद्यालय के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है इस स्कूल की शिक्षा की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह काम है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]