कांकेर, 20 जनवरी। बस्तर के किसान अब हाईटेक खेती की ओर कदम बढ़ा रहे है. कांकेर और कोंडागांव जिले के किसान नवाचार के तहत विदेशी सब्जी उगाने में रूचि ले रहे हैं. इससे उन्हें काफी मुनाफा भी हो रहा है. आमदनी बढ़ने से किसान खुशहाल हैं. इसके साथ ही खेती की नई नई तकनीक भी उन्हें सीखने को मिल रही है, जो उनके लिए भविष्य में खेती करने के लिहाज से काफी अहम है.
इन दिनों इजराइल और जापान में पाये जाने वाले विदेशी फूलगोभी को बस्तर में लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह पहली बार है जब विदेशी प्रजाति की फूलगोभी कांकेर के बाजार में बिक रही है. हालांकि कोंडागांव से रोज एक क्विंटल हरे, पीले और बैगनी रंग की गोभी को कई शहरों भेजा जा रहा है. जहां के बाजारों में इन गोभी की खपत हो रही है. हरे, पीले और बैगनी रंग के गोभी की फसल लगभग दो महीने के भीतर तैयार हो रहे हैं.
किसान भुवन बैध ने बताया, “लोग भी नीली-पीली गोभी को 200 रुपए किलो दाम पर भी खरीद रहे हैं. मुझे काफी मुनाफा हो रहा है. अभी यहां से पीली नीली गोभी की खेप जगदलपुर, दंतेवाड़ा के अलावा ओडिशा और रायपुर तक जा रही है. अगले साल इसकी पैदावार और अधिक क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं.”
[metaslider id="347522"]