कोरबा, 20 जनवरी । स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को कोरबा प्रवास पर आये स्वास्थ्य विभाग मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी से भेंट मुलाकात कर जिले कोरबा में चिकित्सीय सुविधा गत समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
जिला संयोजक लालिमा जायसवाल ने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज की सुविधा जिले वासियों को मिल गयी, पर उपर्युक्त मेडिकल सुविधाओं से जिले वासी अब भी वंचित हैं। उन्होनें बताये कि आधूनिकता के इस दौर जिस तरह बीमारियाँ बढ़ रही हैं, उनके उपचार हेतु जिले के मेडिकल कॉलेज में सुविधाएँ नहीं हैं।
नेफ्रोलॉजी की सुविधा जिले में शून्य स्तर पर है। कॉर्डियोलॉजी के चिकित्सक नहीं। एम .आर .आई. की सुविधा नहीं। बड़ी बीमारियों के ब्लड टेस्ट की सुविधा नहीं। सिटी स्केन की सुविधा नहीं।
कैन्सर के विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं।
उपरोक्त बिंदुओं का अवलोकन कर मान. स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिये कि शीघ्र ही सुविधायें हेतु प्रयास किये जायेंगे। ज्ञापन हेतु अजय दुबे जिला प्रभारी गौ सेवा गतिविधि, गोपाल साहु सह संयोजक, लुकेश्वर चौहान पार्षद , पुरुषोत्तम साहु , संध्या भारद्वाज व अन्य सद्स्य भी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]